Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University

General Information

Please read the Information carefully.

आवश्यक निर्देश:

कोविड-१९ के दृश्टिगत शासन द्वारा किये गए लॉकडाउन के अनुपालन में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा काउंटर के माध्यम से उपाधि वितरण की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है | उपाधि उपलब्ध कराये जाने हेतु निम्नांकित आदेश जारी किये गए हैं, जिसका पालन किया जाना अनिवार्य हैं :-

ऐसे छात्र/छात्रा जो उपाधि हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें उपाधि शुल्क के साथ पोस्टल चार्जेज का भी ऑनलाइन भुगतान करते हुए आवेदन फॉर्म को पूरित करना होगा | आवेदन फॉर्म में उपलब्ध कराये गए आवेदक के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा उपाधि को प्रेषित किया जायेगा |

ऐसे छात्र/छात्रा जो उपाधि हेतु पूर्व में ही आवेदन कर चुके हैं एवं पोस्टल चार्जेज का भुगतान नहीं किये हैं, वे छात्र/छात्रा विश्वविद्यालय की वेबसाइट rmlau.info पर जा कर अपने उपाधि आवेदन के पूर्व में निर्गत रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से अपने पते का विवरण भरते हुए पोस्टल चार्जेज का भुगतान करना होगा | तदोपरान्त आवेदन फॉर्म में उपलब्ध कराये गए आवेदक के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा उपाधि को प्रेषित किया जायेगा |

1.

अभ्यर्थी सर्वप्रथम निर्धारित शुल्क जमा करने हेतु रजिस्ट्रेशन करे सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन गेटवे के द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करेंगे.|

2.

ऑन लाइन शुल्क जमा होने के उपरांत वांछित विवरण किस प्रायोजन (उपाधि/प्रोविजनल/माइग्रेशन/नामांकन/अंकतालिका कि द्रितीय प्रति) हेतु आवेदन करना है उपरोक्त हेतु आवेदन फॉर्म खुल जायेगा एवं अभार्थी वंक्षित विवरण पूरित करने के उपरांत आवेदन फॉर्म कि प्रति स्टूडेंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लेंगे |

3.

सम्बंधित फॉर्म में समस्त वांछित सूचनाओ को सावधानी पूर्वक भरे एवं फॉर्म को Save करे एक बार फॉर्म Save होने के उपरान्त कोई भी सन्शोधन/परिवर्तन संभव नहीं होगा| त्रुटी होने पर अभ्यर्थी को पुनः नया शुल्क जमा करने के उपरान्त आवेदन करना होगा |

4.

आवेदन करने के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म में पूरित विवरणों की वि. वि. द्वारा जांच के उपरांत / सत्यापन करने के उपरान्त ही वांछित प्रपत्रों को बनाने के कार्यवाही सम्पादित की जाएगी |

5.

अभ्यर्थी कृपया यह अवश्य सुनिशित करे की किसी भी प्रकार के आवेदन (उपाधि/प्रोविजनल/माइग्रेशन/नामांकन/अंकतालिका कि द्रितीय प्रति) हेतु नामांकन संख्या का होना अनिवार्य है |



महत्वपूर्ण नोट: फॉर्म भरने के पूर्व अभ्यर्थी कृपया प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष की छाया प्रति अंकतालिका में से महा विध्यालय का नाम, अनुक्रमांक, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, पूर्णाक एवं प्राप्तांक, नामांकन संख्या आदि सूचनाओ को एकत्रित करना सुनिश्चित करे | |

 मैने उपरोक्त विवरण सावधानी से पढ़ा है और मै इसे स्वीकार भी करता हूँ |